सतना म. प्र में पिछले 5 दिनों में 5 मासूमों का अपहरण से सनसनी –

0

सतना म.प्र

जिले के अलग-अलग थानों में पिछले 5 दिनों में 5 मासूमों के अपहरण के मामले दर्ज किए गए हैं। अपह्रत तीन मासूमों की उम्र 7 साल से कम, दो की उम्र 12 और 13 वर्ष हैं। घटना के बाद रीवा रेंज के आईजी और डीआईजी के होश उड़ गए हैं। रहिकवारा मामले में बच्चे का शव घर से 100 मीटर दूरी पर मिला है।

केवल फिरौती के मामले में ही पुलिस गंभीर दिख रही है। मैहर में हुए अपहरण के मामले में संदिग्ध का सीसीटीवी फुटेज आ चुका है। फरवरी माह में चित्रकूट में हुए 2 मासूम बच्चों के अपहरण, फिरौती और हत्या के मामले में सतना पुलिस की पूरे देश में किरकिरी हो चुकी है। इस मामले में सरकार और डीजीपी को सफाई देनी पड़ी थी।

अपहरण हुए बच्चों का विवरण

– 7 मार्च को 7 वर्षीय आशिकी साकेत का मैहर से अपहरण ।

– 7 मार्च को ही सतना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से 13 वर्षीय शिवांस मिश्रा का अपहरण ।

– 10 मार्च को कोलगवां थाना इलाके के बैंक कालोनी से 13 वर्षीय प्रद्युमन सिंह का अपहरण।

– 12 मार्च को 12 वर्षीय से श्रद्धा राजवंश का सिटी कोतवाली इलाके से अपहरण ।

– 12 मार्च को ही नागौद थाना के रहिकवारा से शिवकान्त प्रजापति का अपहरण।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x