सावधान : कॉलर आईडी लोकेशन एप, कॉल रिकार्डर एप से चोरी हो सकता है आपका डेटा –
कॉलर आईडी लोकेशन एप –
इस एप से कॉलर का पता तो चल जाता है पर यह आपके मोबाइल के डाटा का अता-पता गोल कर सकती है।
कॉल रिकार्डर :
इस तरह की कोई भी ऐप फोन में रखना आपके लिए खतरे से खाली नहीं है, क्योंकि इस तरह की ऐप भले ही आपकी कॉल को रिकॉर्ड करती हैं, लेकिन शायद इस बात की जानकारी आपको नहीं होगी कि इस की रिकॉर्डिंग ऐप आपका डेटा थर्ड पार्टी को भी शेयर कर सकती हैं।
स्मार्ट स्विप :
यह ऐप आपके फोन में है तो तुरंत इसे अनइनस्टॉल कर दें। इस ऐप को सिक्योरिटी फर्म चेक-प्वाइंट ने मैलवेयर की कैटेगरी में रखा है।
फ़्लैश लाइट :
हर फोन में फ़्लैश लाइट आटोमेटिक जलने लगती है लेकिन क्या जानते हैं कि इस तरह की ऐप आपके फोन की जासूसी करती हैं।
फ्री वाई-फाई –
मुफ्त वाई-फाई चलाने के चक्कर में हम लोग कई तरह की ऐप डाउनलोड कर लेते हैं, लेकिन इस तरह की ऐप से डेटा हैकिंग का खतरा हमेशा बना रहता है।
फाईल ट्रांसफर प्रो एप :
इस तरह की ऐप के जरिये आप शेयरइट की तरह अपना डाटा इधर से उधर भेज सकते हैं, लेकिन यह ऐप आपका डेटा कभी भी कोई भी लीक कर सकता है।