आमजा द्वारा निःशुल्क डेंटल कंप आयोजित
सच की दस्तक डेस्क वाराणसी
काशी डेंटल केयर, मिशन समाज सेवा व आमजा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार केेई प्रातः 10 बजे से रामजानकी धाम कालोनी, शिवपुर में निःशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों दन्त रोगियों ने परामर्श और चिकित्सा का लाभ लिया। दांत में डाक्टर अमित सिंह ने बताया कि बहुत से लोग मुख एवं दांत के रोग को ज्यादा तवज्जो नहीं देते है जो आगे चल कर गंभीर रूप ले लेता है और कभी-कभी जानलेवा भी साबित होता है। उन्होंने बताया कि दिन भर में 2 बार ब्रश करना चाहिए और हमेशा मुलायम ब्रश का उपयोग करना चाहिए, लगभग हर 6 महीने पर दातों को दंत चिकित्सक को दिखा कर जरूर राय लेनी चाहिए। खैनी और गुटके का उपयोग अत्यंत हानिकारक है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप आमजा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि आमजा प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश कुमार जी के दिशा निर्देशन इस तरह के कैम्प का आयोजन जो आज से प्रारम्भ हुआ है वो निरन्तर जारी रहेगा।वही आमजा महिला विंग की जिलाध्यक्षा सपना यादव ने कहा कि हमारे महिला जिले की टीम द्वारा मकर सक्रांति के पूर्व स्वच्छता मिशन के तहत प्रदेश अध्यक्ष जी के दिशा निर्देशन में ही आमजा के मंडल अध्यक्ष विकास गौड़ के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाने जा रही है । आपसे निवेदन है कि आप हमारा सहयोग करेंगे। मिशन समाज सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डंम्पी तिवारी, विकाश गौड़, जिला सहयोजक डॉ. अमित सिंह, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विक्की मध्यानी, जिला अध्यक्ष संजू मध्यानी, ज्ञान यादव, बंटी लालवानी, राजीव सेठ, डॉ मंगल अग्रहरि उपस्थित रहें।