सीतापुर में झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध रालोद का धरना शुरू

सीतापुर से मोनू कश्यप की रिपोर्ट
सीतापुर। कोतवाली क्षेत्र मिश्रिख में बीते दिवस 24 सितंबर को बिना लाइसेन्स के मुख्य चौराहे पर डॉ0 श्रीपाल का क्लीनिक है। बीते दिवस गलत इंजेक्शन लगाने से राजरानी (35)पत्नी सुकाली निवासी अलीनगर इस्लामनगर की मौके पर मृत्यु हो गयी थी। जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर धारा 304-ए में मुकदमा दर्ज किया गया था। प्रार्थी की मांग है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई जाए, परन्तु स्वास्थ्य विभ्ज्ञाग ने कोई कदम नहीं उठाया। जिससे मजबूरन प्रार्थी ने राष्ट्रीय लोकदल के बैनर तले कई बार धरना देकर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की। परन्तु किसी प्रकार की कार्यवाही न होने से आज सोमवार से राष्ट्रीय लेकदल महासचिव मध्य जोन प्रवीन कुमार सिंह की अगुवाई में अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया है, जो कार्यवाही न होने तक जारी रहेगा, जबकि आवश्यक होने पर भूख-हड़ताल में तब्दील किया जाएगा। इस मौके पर भोलानाथ वर्मा, राजकुमार मिश्र, दिलीप तिवारी, शकील खां, शान्ती विश्वकर्मा, सुनीता, रामा, सुमिरता, सुकाली समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।