विनिवेश सचिव कोविड-19 से संक्रमित हुए, घर में खुद को किया पृथक-वास
नयी दिल्ली। विनिवेश सचिव तुहिन कांत पांडे को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है और फिलहाल वह घर में पृथक-वास में हैं।
सूत्रों ने यह जानकारी दी। एक सूत्र ने बताया कि पांडे ने हल्का बुखार आने के बाद अपना कोविड-19 परीक्षण करवाया और उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया।
सूत्रों ने बताया कि इसके बाद निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (डीआईपीएएम) के संयुक्त सचिव भी अपने घरों में पृथक-वास में चले गए हैं। सीजीओ परिसर स्थित विभाग के कार्यालय को सैनिटेशन के लिए सील कर दिया गया है।
विभाग में कोरोना वायरस संक्रमण का यह तीसरा मामला है। सूत्रों ने बताया कि लोगों के शारीरिक संपर्क को रोकने और पृथक-वास के सभी निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।