कोरोना से जागरूक करने के खेतों में पहुचे डीएम व एसपी
सच की दस्तक डेस्क चन्दौली
एक तरफ कोरोना के प्रकोप से पूरे प्रदेश में लॉक डाउन चल रहा तो दूसरी तरफ प्रदेश शासन की मंशा के तहत किसान को फसल की कटाई में कोई तकलीफ न हो और इस दौरान भी सोशल डिस्टेंस मेंटेन रहे। लेकर लॉक डाउन के 19वें दिन रविवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने आम लोगों के बाद खेतों में किसानों के बीच पहुचे। दोनों अधिकारी ने कोरोना से लड़ाई लड़ने में किसानों का सहयोग मांगा। द्वयअधिकारी द्वारा खेतों में कृषि कार्य कर रहे कृषकों के पास जाकर कोरोना महामारी से बचाव, सोशल डीस्टेंसिंग बनाकर ही कृषि कार्य को करने, हमेशा अपने मुख को मास्क से ढ़के रहने मास्क न उपलब्ध होने की स्थिति में रूमाल या गमछा से मुॅह व नाक को अच्छी तरह से ढ़कने के फायदे बताए। उनको जागरूक करने के साथ-साथ खेती करने वाले किसानों, हार्वेस्टर चालकों आदि को मास्क सहित अन्य आवश्यक सामग्रियां भी वितरित की गयीं। उन्हें शासन प्रशासन के दिशा-निर्देशों से अवगत भी कराया गया, ताकि भविष्य में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। किसानों ने भी दोनो अधिकारियों को पूरा आश्वासन भी दिया की वे नियमों का पालन भी करेंगे और कोरोना के साथ जंग में प्रशासन का सहयोग करेंगे