उत्तर प्रदेश के चन्दौली जिले के मूल निवासी डॉ अवध की कर्मभूमि मेघालय है। एक निजी सीमेंट कम्पनी में अभियंता के पद पर कार्यरत डॉ अवध हिंदी के प्रति पूर्णतः समर्पित हैं। साहित्य, संस्कृति एवं साइंस में सामंजस्य के सवाल पर डॉ अवध इसे अपने श्रद्धेय पूर्वजों की विरासत बताते हैं। अभी हाल में वाराणसी, उत्तर प्रदेश से प्रकाशित होने वाली मासिक पत्रिका सच की दस्तक ने सामाजिक सरोकार एवं सहभागिता के लिए इन्हें इंटरनेशनल ह्युमन सॉलीडैरिटी सम्मान-2020 से सम्मानित किया है।
सच की दस्तक टीम का हार्दिक आभार