शराबी फौजी ने मचाया उत्पात
अमीन अहमद की रिपोर्ट
स्योहारा।फौजी जिसको देश और सीमा का रक्षक कहा जाता है अगर वही भक्षक का रूप धारण कर ले तो हालत विकट हो जाते हैं,ऐसे ही एक मामले ने बीती रात क्षेत्र के ग्राम बुढ़नपुर में उस समय अफरा तफरी मचा दी जब ,छुट्टी पर घर आए फौजी नितिन कुमार पुत्र शिव कुमार निवासी पाइंदा पुर अपने साथियो सचिन,ऋषिराम,पिंटू आदि के साथ गांव में ही स्थित इकरामुद्दीन पुत्र सिराजुद्दीन के होटल पर आए और खाना पैक कराया,इकरामुद्दीन ने जब खाने का बिल मांगा तो फौजी आग बबूला हो गया और होटल में तोड़फोड़ शुरू कर दी,इतना ही नही होटल स्वामी की भी आरोपियों द्वारा जमकर पिटाई की गई।
इकरामुद्दीन का आरोप है कि उस पर पिस्टल से भी फायर झोंका गया था।साथ ही उसके गल्ले में रखी रकम भी लूटी गई है।पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।