प्रिंयका गांधी बनी कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव
सच की दस्तक (नई दिल्ली)कांग्रेस ने राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के महासचिव के रूप में प्रियंका गांधी बनाया हैं साथ ही उन्हें उत्तर प्रदेश का पूर्वी क्षेत्र का प्रभार दिया है। इस प्रकार कांग्रेस ने मास्टर स्ट्रोक खेला है । प्रियंका गांधी सक्रिय राजनीति से अभी तक दूर रही हैं । अभी तक लोकसभा चुनाव में यूपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी व अपने भाई कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का प्रचार अमेठी और रायबरेली में करती रही हैं ।
इनके सक्रिय राजनीति में आने से कांग्रेस का प्रभाव उत्तर प्रदेश में क्या पड़ेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा । निश्चित तौर पर जिस प्रकार से लोकसभा चुनाव के लिए सपा बसपा गठबंधन भाजपा के साथ साथ कांग्रेस को भी चुनौती दे रही थी उसी के जवाब में राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी को कांग्रेस में जान फूंकने के लिए राष्ट्रीय महासचिव बनाया है। कांग्रेस का यह फैसला निश्चित तौर पर भाजपा के लिए चुनौती होगी क्योंकि पूर्वी उत्तर प्रदेश से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आते हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि परिवारवाद एक बार पुनः दिख गया है ।राहुल गांधी चूंकि फेल हो चुके हैं और बैसाखी की उनको जरूरत थी इसलिए राहुल गांधी की बैसाखी के रूप में प्रियंका गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है ।देखना है इसका कितना आने वाले चुनाव में पड़ता है।