राष्ट्रीय बालिका इंटर कॉलेज की बालिकाओ ने हर हर गंगे नामक एक लघु नाटिका का किया मंचन
सच की दस्तक न्यूज़ डेस्क चंदौली
राष्ट्रीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा में गंगा अविरल ता स्वच्छता अभियान के तहत विद्यालय की छात्राओं के द्वारा हर हर गंगे नामक एक लघु नाटिका का मंचन किया गया ।
जिसकी थीम सुश्री श्वेता सिंह ने की थी। संवाद व अभिनय निर्देशन डॉ सुभद्रा कुमारी व श्वेता सिंह ने किया ।
जिसमें वर्तमान समय में गंगा प्रदूषण के कारण व उसकी विनाशकारी परिणाम का सफलता पूर्वक प्रदर्शन किया गया। श्री मति सोनिया व श्रीमती तनु ने गंगा की उत्पत्ति का अवतरण व कॅरियोग्राफी में सहयोग किया।
कक्षा 9 10 11 की छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। जिसमें नरगिस ,रिमझिम, पूजा ,साबिया ,अनवरी, लकी ,रोशनी बानो ,रुबीना प्रिया, रंभा सोनी आदि छात्राएं थी।
इन्होंने अपने सीमित साधनों में व मात्र एक दिन की तैयारी में अपने स्तर पर बहुत ही अच्छा अभिनय किया। विशेष रुप से गंगा बनी छात्राओं ने तो साक्षात गंगा के अवतरण को सजीव चित्रांकन करा दिया।
इन छात्
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्रीमती सुशीला देवी, डॉ विजय ,श्रीमती कुसुम लता श्रीमती चंद्रकिरण ,श्री मति पंकज, सुश्री मालती राय,विकास आदि अन्य शिक्षिकाएं भी उपस्थित थी।