विवाहिता व बच्चे को अपहरण कर्ता से मुक्त कराई आरपीएफ
सच की दस्तक डेस्क चन्दौली
पूर्व मध्य रेलवे के पी डीडीयू रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह कालका मेल ट्रेन के रुकते ही रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने कोलकाता से अपरहण कर विवाहिता व उसके साथ 5वर्षीय बच्चे के साथ अपहरणकर्ता को पकड़ कर थाने ले। आई पूछताछ के बाद आरपीएफ ने इसकी सूचना परिजनों को दी। इस बाबत स्टेशन पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक बी एन मिश्रा ने बताया कि कोलकाता रेलवे कंट्रोल से सूचना आया कि कालका मेल में विवाहिता मौसमी परवानी व पांच वर्षीय पुत्र को अपहरण कर ले जाया जा रहा है ।सूचना मिलते ही आरपीएफ के एएसआई राजेश चंद्र अपने हमराहियोंके साथ जांच पड़ताल शुरू कर दी ।जांच के दौरान एक कोच में विवाहिता व बच्ची मिली। विवाहिता के बताने पर अपहरण कर्ता विवेकानंद मंडल को भी पुलिस ने पकड़ कर थाने ले आई। विवाहिता ने बताया कि किसी बात को लेकर हमारे पति प्रताप चंद के बीच कहासुनी हो गई ।उसी बीच हमारे घर का कार चालक विवेकानंद बहला कर दिल्ली ले जा रहा था
।उधर घर में पत्नी व बच्चों को न देखकर तथा पति ने स्थानीय थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया। सूचना पर परिजन के साथ वहां की पुलिस भी रवाना हो चुकी है ।