64 लाख का सोना जीआरपी ने पकड़ा
सच की दस्तक डेस्क चन्दौली
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी ने चेकिंग के दौरान एक सोने के तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे ने इन दिनों अपराध नियंत्रण हेतु विशेष आदेश दे रखे हैं। उसी निर्देश का अनुपालन करते हुए जीआरपी प्रभारी आरके सिंह व अतिरिक्त प्रभार राजेश कुमार के नेतृत्व में मुगलसराय जंक्शन पर चेकिंग अभियान इन दिनों चलाया जा रहा है ।उसी चेकिंग अभियान के तहत प्लेटफॉर्म नंबर 7 व 8 पर एक युवक संदिग्ध अवस्था में पिट्ठू बैग लिए हुए दिखाई पड़ा ।जब जीआरपी के जवानो ने शक के आधार पर उसे पूछने के लिए बुलाया तो आने के बजाय वह भागने लगा। उसकी गतिविधि देख कर जीआरपी के जवानों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया । जब उस की जांच की गई तो तो उसकी पिट्ठू बैग से दो सोने की सिल्ली के समान बिस्किट मिली। जिसका वजन लगभग 2 किलोग्राम था ।अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 64 लाख बताई गई है ।
इस संबंध में जीआरपी प्रभारी ने बताया कि उक्त युवक किशन कुमार तुलसीपुर थाना करेली जिला इलाहाबाद का निवासी है। ये इसे हावड़ा से कानपुर पहुंचाने जा रहा था ।इसके पकड़ में आने से हावड़ा तक पहुंच रही सोने की खेप के बारे में विस्तृत जानकारी मिल सकेगी। जानकारी हो कि पंडित दीनदयाल जंक्शन पर सोने की बिस्किट की कई खेप पिछले दिनों पकड़ी गई है ।जिससे पता चल रहा है की इन समानो की तस्करी के लिए तस्कर रेलवे आवागमन मार्ग को ही अपना मुख्य मार्ग बना रखे है।