टूरिस्ट स्पॉट बनेगा गुजरात को वह स्थान जहां पीएम मोदी बेचते थे चाय

- गुजरात के वडनगर की चाय स्टॉल बनेगी पर्यटन केंद्र
- बचपन में पीएम मोदी यहां पर बेचते थे चाय
- पर्यटन मंत्रालय ने लिया है इसे टूरिस्ट स्पॉट बनाने का फैसला
अहमदाबाद। एक वक्त ऐसा था जब कम उम्र में आर्थिक तंगी के चलते मौजूदा प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के वडनगर में एक स्टॉल पर चाय बेचते थे। अब पर्यटन मंत्रालय ने फैसला लिया है कि वो वडनगर में मौजूद इस स्थान को पर्यटन केंद्र (टूरिस्ट स्पॉट) के रूप में विकसित करेगा।
दरअसल हाल ही में पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, पीएम मोदी के गृहनगर वडनगर गए थे। यहां पर उन्होंने ऐसे स्थानों की पहचान की जिन्हें यहां पर पर्यटन बढ़ाने के लिए विकसित किया जा सकता है।
इतना ही नहीं अपने इस दौरे के दौरान ही पटेल उस स्टॉल पर भी पहुंचे, जहां पर अपने बचपन के दिनों में मोदी चाय बेचते थे। यह चाय की स्टॉल वडनगर के रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म के नजदीक बनी हुई है।
अब पर्यटन मंत्रालय की योजना है कि वो इस स्थान को एक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करे।
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने तमाम मौकों पर खुद को चायवाला बताया था। 2014 लोकसभा चुनाव से पूर्व प्रचार के दौरान उन्होंने बचपन में अपने चाय बेचने के किस्से भी सुनाए थे।
पीएम मोदी के चाय बेचने के किस्सों को लेकर विपक्ष ने भी उनपर काफी निशाना साधा था। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने चाय पर चर्चा अभियान शुरू कर मतदाताओं के बीच जाने का फैसला लिया था।