यात्री को आया हार्ट अटैक पहुंचा अस्पताल

खबर चन्दौली से
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहुंची पटना राजधानी एक्सप्रेस में यात्री को अचानक हुए हृदयाघात का असर हुआ और गिर पड़ा। यात्री कोच में मौजूद लोगों और जीआरपी की मदत से यात्री को उपचार हेतु उसे अस्पताल पहुचाया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजधानीी एक्सप्रेस में मौजूद यात्रियों ने जीआरपी को यह जानकारी दी कि एक यात्री गिरा पड़ा है इस सूचना पर पहुंची जीआरपी ने उक्त यात्री को सबसे पहले लोगों की मदद से उपचार हेतु लोको हॉस्पिटल भेजा वही जब उस के सामानों की जांच की गई तो उसकेेे पास से 50 लाख नगद मिले ।A7 कोच से यात्री सफर कर रहा था उसका नाम राजीव कुमार है। जो पटना से दिल्ली जा रहा था। जीआरपीी ने इस संबंध में बताया कि जब यात्री राजीव की तबीयत ठीक हो जाएगी । तो इस रकम के विषय में बात की जाएगी