सतपोखरी गांव सभा मे निःशुल्क कैम्प लगाकर दवाओ का किया गया वितरण

0

सच की दस्तक न्यूज़ डेस्क चन्दौली

जनपद चन्दौली के मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के सतपोखरी गांव में प्रधान प्रतिनिधि पयामुल हक़ अन्सारी ग्राम पंचायत सतपोखरी द्वारा गांव में जरूरत मंद लोगो को जो काफी दिनों से बीमार चल रहे,उन्हें कैम्प लगाकर दवा वितरण कराया गया। पयामुल हक़ ने बताया कि हमारे गांव में कोई सरकारी हॉस्पिटल नही है।इस वजह से गांव के लोगो को दवा लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस लिए हम गांव वासियों के लिए चिंतित रहते है। अपने खर्च से दवा का कैम्प लगाकर जरूरतमन्दो को ईलाज व दवा वितरण कराया गया। आज दिन रविवार को सतपोखरी गांव में लगभग 40 लोगो का ईलाज कर दवा दिलाया गया। इस मौके पर ए आई एम आई एम पार्टी के जिला अध्यक्ष हाजी शेख इलियास व जिला महासचिव शमीम अहमद मौजूद रहे उन्होंने बताया कि इस गांव में बुनकर मजदूर रहते है।इस कोरोना काल मे बुनकर काफी परेसान चल रहे है। वे अपने परिवार का पालन पोषण तो कर रहे है लेकिन बीमारी से झुज रहे है। जो दवा लेने में असमर्थ है इस समस्या को देखते हुए कैम्प लगाकर दवा दिया जा रहा है।और ये कैम्प अभियान हर रविवार को सतपोखरी के 15 वार्डों में चलेगा और सभी गांव के लोगो का ईलाज कर दवा वितरण कराया जाएगा, इस मौके पर आबिद अली, शमीम अहमद, इरफान, गुड्डू ,अफ़रोज़ , जावेद, अफ़रोज़, तौफीक, शाहिद आदि लोग मौजुद रहे।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x