हिंदू राष्ट्रशक्ति संगठन, इंदौर ने धूमधाम से मनाया बसंत पंचमी पर्व
बसंत पंचमी का पर्व आज 15 फरवरी को है। इस दिन हिन्दी कैलेंडर के माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि होगी। इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है।बसंत के आगमन का संकेत खेल-खलिहान देने लगते हैं। खेतों में सरसों के पीले फूल खिल जाते हैं।
उनको देखकर ऐसा लगता है कि मानो पूरी धरती ने पीले चादर को ओढ़ लिया हो। प्रकृति की यह सुनहरी छटा देखते ही बनती है। इस वर्ष वसंत पंचमी के पर्व की आप सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं।
बसंत पंचमी पर माता सरस्वती पूजन हवन करतीं हिंदू राष्ट्रशक्ति की महिला पदााधिकारी
आज बसंत पंचमी के अवसर पर तुलसी नगर स्थित सरस्वती मंदिर माता के मंदिर में हिन्दू राष्ट्र शक्ति की पीले वस्त्र धारण किये हुए महिलाओं ने किया हवन पूजन,भजन का कार्यक्रम किया। इसमें मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष ऋचा अग्रवाल, प्रदेश प्रभारी विनीता कुंदनानी, प्रदेश उपाध्यक्ष पल्लवी प्रजापत, प्रदेश सह संयोजक शिल्पी भारद्वाज,जिला महामंत्री ज्योति पहावा और महिला पदाधिकारी शामिल रहे।
_न्यूज सम्पर्क सूत्र श्री मती विनीता कुंदनानी, प्रभारी मध्यप्रदेश (हैड) ब्रांड एम्बेसडर सच की दस्तक