गर्भवती महिलाओं का एचआईवी टेस्ट कराना हो सुनिश्चित

0

सच की दस्तक डेस्क चन्दौली

जिलाधिकारी  नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्टेट सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान चकिया, नियामताबाद, मुगलसराय में जननी सुरक्षा योजना के तहत सुस्थागत प्रसव व टीकाकरण की स्थिति संतोषजनक न रहने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये सख्त हिदायत दिया कि इसमें व्यापक सुधार लाये जाय अन्यथा विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी को निदेर्शित करते हुये कहा कि अपने-अपने स्वास्थ्य केन्द्रों/अस्पतालों में जहाॅ कही कमियां हो व मरम्मत आदि मेनटिनेंस के कार्य कराने हो तो कायाकल्प के तहत सही करा लिये जाय। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों/अस्पतालों में लैण्डलाइन फोन अवश्य लगे होने चाहिए। जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत मुगलसराय व मुख्यालय स्थित पं0 कमलापति त्रिपाठी अस्पतालों में क्रमशः 66 प्रतिशत न 74 प्रतिशत भुगतान पर गहरी नाराजगी जताते हुए शत-प्रतिशत भुगतान के निर्देश दिये। प्रभारी चिकित्साधिकारी मुगलसराय को कार्यशैली में सुधार लायें वरना कार्यवाही के लिए तैयार रहें। मुगलसराय में टीकाकरण की स्थिति भी ठीक न रहने पर जमकर फटकार लगायी।
श्री चहल ने टी.बी. रोग नियंत्रण कार्यक्रम की स्थिति संतोषजनक पायी गयी। गर्भवती महिलाओं का एचआईवी टेस्ट शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। मातृ मृत्यु समीक्षा माह अगस्त में 23 के सापेक्ष 15 हुई है। सभी की तत्काल समीक्षा कर रिपोर्ट उपलब्ध कराये जाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दी। सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर शत-प्रतिशत वजन मशीनें निश्चित रूप से खरीद ली जाॅय। गर्भवति महिलाओं की प्रसव पूर्व जाॅच में और प्रगति लाने के साथ ही जच्चा व बच्चा के टीकाकरण में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सहित समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित रहें।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x