जादवपुर यूनिवर्सिटी में ऑल बंगाल किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2018 का शुभारम्भ –

बंगाल किक बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा 6 – 7 अक्टूबर को कोलकाता स्थित जादवपुर यूनिवर्सिटी में ऑल बंगाल किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2018 के आयोजन का शुभारम्भ हुआ । जिसमें विभिन्न श्रेणियों में लगभग 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
वहीं अमेच्योर किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप श्रेणी में मास्टर मार्शल आर्टस एकेडमी के आदिल उमर ने गोल्ड, शाहबाज खान ने कांस्य पदक जीता तथा प्रो किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप श्रेणी में आकिब मकसूद ने सिल्वर पदक जीता।
कोच मोहम्मद सुलेमा, मास्टर मार्शल आर्टस एकेडमी के अध्यक्ष ज़फर अली और हैदर अली ने पदक विजेताओं को उनके अच्छे प्रदर्शन पर मुबारकबाद दी।