उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम -मो गाजी
अमीन अहमद की रिपोर्ट
अफ़ज़लगढ़(बिजनोर)अफ़ज़लगढ़ पुलिस द्वारा सैनी समाज के युवक राकेश सैनी निवासी रसूलाबाद के साथ हुए पुलिस उत्पीड़न के मामले में पूर्व विधायक मो गाजी रविवार को दर्शन रावत के आवास पर पहुचे और राकेश सैनी का हाल जाना ।
ज्ञात हो कि राकेश सेनी को अफ़ज़लगढ़ पुलिस ने बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया था तथा उसका हाथ भी तोड़ दिया था।आज पूर्व विधायक मो गाजी ने उनका हाल जानने पहुचे।राकेश सैनी ने रो रो कर अपनी आप बताई सुनी और पुलिस के उत्पीड़न ज़बानी बयान कर फुट फुट कर रोने लगा।
इस अवसर पर मो गाज़ी ने कहा की ज़ुल्म की इंतहा हो गई है।अब अगर आवाज़ नही उठाएंगे तो सब कुछ खत्म हो जाएगा।इस मौके पर श्री गाज़ी ने कहा कि किसी धर्म विशेष की नहीं वह इंसनियत की लड़ाई लड़ रहे है।हम डेढ साल तक बिल्कुल चुप रहे और विकास का इंतेज़ार कर रहे थे। यह कोन सा विकास हुआ है।जो जंगल राज को समाप्त करने की बात की गई थी इसके उलट पूरी यूपी में महाजंगल राज कायम हो गया है।लोगो को बुरी तरह पीटा जा रहा है।लूटा जा रहा है।
जनता का उत्पीड़न हो रहा अफसोस कि बात है कि जनप्रतिनिधि आवाज़ उठाने की लिए तैयार नही है।गाज़ी ने कहा कि इंसाफ की लड़ाई लड़ूंगा और अब खामोश नही बैठूंगा हर ज़ुल्म के खिलाफ आवाज़ उठाऊंगा।और ज़रूरत पड़ी तो सड़को पर आकर जनांदोलन किया जाएगा।इस मौके पर उनके साथ कादराबाद प्रधान दर्शन रावत,राजोरी प्रधान अनीस अहमद,गड़ी के पूर्व प्रधान मो रज़ी,मुन्नू रावत,विजेंदर बिष्ट,आदि सेकड़ो लोग उपस्थित रहे।