कार्तिक पूर्णिमा को लेकर तहसीलदार ने की बैठक

सीतापुर से मोनू कश्यप की रिपोर्ट
सीतापुर जिले के नगर पंचायत हरगाँव के सभागार में नगर पंचायत के सभासदों ,पत्रकारों व क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की एक बैठक तहसीलदार सदर चन्द्र कांत त्रिपाठी की मौजूदगी में नगर पंचायत हरगाँव के चेयरमैन गफ्फार खान की अध्यक्षता में हुई। जिसका संचालन अधिशाषी अधिकारी अरविंद सिंह ने की। बैठक को संबोधित करते हुए ब्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश सेठ ने बताया कि मेले में अनवरत एक महीने तक मनोरंजन के सांस्कृतिक कार्यक्रम व दंगल प्रतियोगिता सहित मुशायरा तथा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा ।मेला 22 नवम्बर से प्रारंभ होकर 21दिसंबर 18 तक चलेगा। मेले की सुरक्षा व्यवस्था हेतु एक बटालियन पीएसी व स्थानीय पुलिस फोर्स की व्यवस्था की जायेगी।पूरे माह मेले हेतु बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की जायेगी इस अवसर पर नगर के प्रत्येक वार्ड के प्रमुख लोग मौजूद थे।लोगों से आवश्यक सुझाव मांगे जिस पर उपस्थित लोगों ने मेले में दुकानदारों को सही तरीके से आवंटन किये जाने के मुद्दे को उठाया।जिस पर सदर तहसीलदार ने नयी मेला समिति का गठन और आवंटन समिति का गठन किये जाने का निर्देश दिया।भूस्वामियों से उनकी सहमति ली गयी।बैठक में चन्द्रशेखर मिश्र,अरुणेश त्रिपाठी, योगेंद्र मिश्रा,सलीम खान,शानू खान,एजाज अय्यूबी,उदित बाजपेई, पंकज शुक्ला, रामनरेश कनौजिया,संजीत गुप्ता, दिनेश गुप्ता, अनीस खान ,दानिश नकवी,अशोक मिश्र, शान्तनु मिश्र,सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।