खबर चन्दौली – ट्रेक्टर की चेपेट में आने अधेड़ की मौत
चन्दौली के बबुरी थाना क्षेत्र के पनपुरा कला गांव के पास ट्रैक्टर से धक्का लगने से एक 55 वर्षिय व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई । जानकारी के अनुसार सीकरी गांव निवासी राजकुमार गुप्ता( 55 वर्ष ) किराए का मकान लेकर पनपुरा में रहता था ।आजीविका के लिए वह कबाड़ खरीदने और बेचने का धंधा करता था । रोज की भांति वह गुरुवार को भी खरीदे गए कबाड़ को बबुरी बेचकर साइकिल से घर के लिए लौट रहा था की चंदौली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई , सूचना मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया । जैसे तैसे परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव को देखकर दहाड़े मारकर विलाप करने लगे । अपने परिवार की आजीविका चलाने वाला इकलौता सदस्य राजकुमार गुप्ता व उसकी पत्नी दोनों मुक बधिर थे । मृतक के पास एक पुत्री तथा 2 पुत्र हैं जो प्राइमरी की कक्षाओं में पढ़ते हैं ।
ऐसी परिस्थिति में परिवार के सामने जीवन यापन की गंभीर समस्या मुंह बाए खड़ी है । वही मृतक के भूमिहीन होने के कारण दुर्घटना के मुआवजे को लेकर भी उहापोह की स्थिति बनी हुई है इस संदर्भ में सदर तहसीलदार फूलचंद यादव ने कहा कि वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है । वाहन व चालक दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है ऐसी दुर्घटनाओं में प्राप्त होने वाली मुआवजे की राशि के लिए उच्चाधिकारियों से बात कर ली गई है । जल्दी ही परिवार को मुआवजे की राशि उपलब्ध कराई जाएगी ।