गोंडा: खून जाच के लिए आई महिलाओं को फर्श पर बैठ कर करना पड़ रहा अपनी बारी आने का इंतजार

न्यूज़ रिपोर्ट गोंडा :- सरकार भले ही सरकार व्यवस्थाओं ढींडोरा पीठ रहे हैं लेकिन विभाग के जिम्मेदारो को व्यवस्थायों को लेकर कोई संजीदगी दिखाई नहीं दे रही है। खून जाँच के लिए आयी महिलाओं को फर्श पर बैठ कर अपनी बारी आने का इंतजार करना पड़ता है।
यह मामला सीएचसी बेलसर का है गुरूवार को यहां पर खून जाँच के लिए आयी महिलाओं को घंटो फर्श पर बैठकर ,अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा और सीएचसी जाँच केंद्र पर मरीजों के बैठने की कोई व्यवस्था ही नहीं की गई है। तारबगंज से आई ललिता देवी ने बताया कि वो खून की जाँच करवाने के लिए काफी घंटों से फर्श पर बैठ कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं |
इसी में उमरी बेगमगंज से आई पूजा ने बताया कि वह खून की जाँच करवाने के लिए 20 किलोमीटर दूर से आयी हैं, लेकिन यहाँ जब तक नंबर नहीं आएगा तब तक हमें यही फ़र्श पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ेगा |
घंटों से अपनी बारी का इंतजार कर रही महिलाओं ने कहा कि सरकार दावा करती है कि इस सरकार में महिलाओं का सम्मान किया जाता है क्या यही सम्मान है ? कि हम महिलाएं फ़र्श पर घंटो से बैठे है यहां कुर्सी को छोड़ों बैठने के लिए बैंच भी नहीं है |