अतिक्रमण को लेकर थानाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
अमीन अहमद की रिपोर्ट
स्योहारा।भारतीय किसान यूनियन की एक बैठक गन्ना समिति प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक के बाद किसान नेताओं ने थानाध्यक्ष से मिल पराई सत्र के दौरान होने वाली समस्याओं से थाना प्रभारी को अवगत कराते हुए शीघ्र कार्यवाही की मांग की। किसान नेताओं ने नगर में बढ़ रहे अतिक्रमण पर भी लगाम लगाने की मांग की।
भारतीय किसान यूनियन की एक बैठक शनिवार को गन्ना समिति प्रांगण में आयोजित की गई। जिसमें वक्ताओं द्वारा गन्ने का बकाया भुगतान शीघ्र कराए जाने, नए सत्र में चार सौ रुपयों का रेट दिए जाने, सड़कों पर बढ़ रहे अतिक्रमण को हटाया जाने, मिल द्वारा गन्ने की यार्ड में पानी की व्यवस्था किए जाने व बिजली के बढ़े दामों को कम किए जाने सहित अनेक समस्याओं पर चर्चा की और उसके बाद सभी किसान एकत्र होकर थाना प्रभारी से मिले और शीघ्र ही किसानों की समस्याओं को दूर करने की मांग की। यदि शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसान नेताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर किसान नेता गजेंद्र सिंह टिकैत, गज राम सिंह, अनुज बालियान, आलोक कुमार, सत्यवीर सिंह, शफीक अहमद, नीटू यादव, अमित कुमार, केशव त्यागी, अशोक कुमार, दीपक कुमार, बलवीर सैनी आदि मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता पृथ्वी सिंह व संचालन संत कुमार ने किया।