ढ़कोसला पत्र है कांग्रेस का घोषणापत्र, देशद्रोहियों से इनको सहानुभूति : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
पासीघाट-अरुणाचल प्रदेश, सच की दस्तक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यहां पर पहले जंगल हुआ करता था। आजादी के 7 दशक बाद प्रदेश के गांवों में रोशनी हुई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपके प्यार का ही परिणाम है कि आज हम अरुणाचल में गांव-गांव में सड़कें, नेशनल हाईवे, रेलवे या फिर एयरवे हो कनेक्टिविटी को मजबूत करने में बहुत काम कर पाए हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में अलगाववाद को बढ़ाने के लिए भी योजना बनाई है, जो तिरंगा जलाते हैं और जय हिंद की जगह भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगाते हैं उनके लिए भी कांग्रेस को सहानुभूति है, कांग्रेस पार्टी ने देशद्रोह का कानून खत्म करने का काम किया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस की तरह उनका घोषणापत्र भ्रष्ट और झूठ से भरा है। इसलिए इसे एक ढकोसला पत्र, पाखंड दस्तावेज कहा जाना चाहिए, न कि एक घोषणापत्र।
इस बार का चुनाव भरोसे और भ्रष्टाचार के बीच का चुनाव होगा। जब तक चौकादीर है, तब तक देश के टुकड़े करने वाले लोगों को 100 बार सोचना होगा।