इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं संबित पात्रा-
मौसम है होली का और रंग हो रहा चुनावी है । सूत्रों के मुताबिक बता दें कि अब तो बीजेपी ने भी अपने जुझारू प्रवक्ता संविद पात्रा पर दांव चला है।
अभी भाजपा ने किसी भी उम्मीदवार का नाम भले ही उजागर न किया हो लेकिन पार्टी एक बड़ी योजना जरूर बना रही है। बीजेपी के एक मशहूर चेहरे और प्रवक्ता संबित पात्रा को भी पार्टी इस बार लोकसभा चुनाव में उतार सकती है। संबित इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।
जल्द ही होगा बीजेपी बैठक में बड़ा फैसला-
भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी बैठक करने जा रही है। इसी हफ्ते होने वाली केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में पार्टी कई उम्मीदवारों पर फैसला ले सकती है।
इस बैठक में एक बड़ा नाम भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा का भी है। संबित ने खुद ही चुनाव लड़ने की इच्छा जताई हैं।
संबित पात्रा को भाजपा ओडिशा राज्य की पुरी सीट से लोकसभा चुनाव में उतार सकती है। इस सीट से पीएम मोदी के उतरने की चर्चा थी। हालांकि संबित ने खुद ही इस सीट से चुनाव लड़ने का आग्रह किया। अब संबित पात्रा ने वहां पर अपनी सक्रियता भी बढ़ा दी है।
पात्रा ओडिशा के ही रहने वाले हैं। बीजेपी भी उन्हें पुरी से टिकट देने की इच्छुक नजर आ रही है।