कांग्रेस की स्पष्ट सोच, जहां मौका मिले वहां समाज को बांट दो : प्रधानमंत्री मोदी
चित्रदुर्ग-कर्नाटक, 09 अप्रैल 2019,
सच की दस्तक न्यूज़।
कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इस चुनाव में आपको सिर्फ सांसद नहीं चुनना है, सिर्फ प्रधानमंत्री नहीं चुनना है बल्कि एक मजबूत भारत के लिए मजबूत सरकार चुननी है। मजबूत सरकार ही देशहित में बड़े फैसले ले सकती है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक की सरकार कौन चला रहा है, ये किसी को अंदाज़ा नहीं है क्योंकि दोनों हारे हुए दल सिर्फ सत्ता के लिए, स्वार्थ के लिए साथ आए हैं इसलिए एक दूसरे को संभालने में ही लगे हुए हैं।
कांग्रेस की ये स्पष्ट सोच रही है कि जहां मौका मिले, वहां समाज को ही बांट दो। आजादी के समय से ही इनकी रणनीति तुष्टिकरण की रही है और आज भी स्पष्ट दिख रही है। इनको ना तो देश की चिंता है और ना ही संविधान की।
पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस-जेडीएस का तुष्टिकरण है, दूसरी तरफ जाति-वर्ग, पंथ से ऊपर बीजेपी का सबका साथ सबका विकास का मंत्र है। इसी मंत्र पर चलते हुए, हम नए भारत के निर्माण के लिए पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं।