कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद का प्रवक्ता पद से इस्तीफा, मधुबनी से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान-
कांग्रेस को बड़ा झटका –
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण से ठीक पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद (Shakeel Ahmed ) पार्टी प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है। टिकट ना मिलने से नाराज अहमद ने मधुबनी सीट से बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी।
शकील अहमद ने ट्वीट किया, ‘मैंने बिहार के मधुबनी संसदीय क्षेत्र से कल अपना नामांकन पत्र दाखिल करने का फैसला किया है। मैं AICC के वरिष्ठ प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेज रहा हूं।’
सोमवार को अहमद ने मधुबनी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने आलाकमान से टिकट अथवा समर्थन देने का आग्रह किया था।
कांग्रेस नेता ने उदाहरण देते हुए कहा कि झारखंड के चतरा में हमारे उम्मीदवार के खिलाफ राजद ने दोस्ताना मुकाबले के रूप में अपना उम्मीदवार खड़ा किया है। उसी तरह से मधुबनी से मुझे पार्टी को टिकट देना चाहिए और दोस्ताना मुकाबले में उतरने की अनुमति देनी चाहिए।
बता दें कि महागठबंधन के सीट बंटवारे में मधुबनी सीट विकासशील इंसान पार्टी ( VIP ) के हिस्से आई है, जहां से महागठबंधन ने बद्रीनाथ पूर्वे को अपना उम्मीदवार बनाया है। पूर्वे का मुकाबला बीजेपी के दिग्गज सांसद हुकुमदेव नारायण यादव के बेटे अशोक यादव से है।