गुजरात की रैली में हार्दिक पटेल को मारा थप्पड़-

0

गुजरात के सुरेन्द्र नगर में कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल रैली कर रहे थे। बता दें कि रैली सुरेन्द्र नगर के बलदाणा गांव में चल रही थी। इस दौरान एक शख्स ने मंच पर पहुंचकर हार्दिक पटेल को जोरदार थप्पड़ रसीद दिया।

हालांकि इसके बाद कांग्रेस समर्थकों ने उस शख्स को पकड़ लिया और  मंच पर भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद हार्दिक पटेल ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है।बता दें कि कांग्रेस नेता एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान एक शख्स मंच पर पहुंचा और हार्दिक पटेल को थप्पड़ जड़ दिया। ऐसे में इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गया है।

इस घटना के तुरंत बाद हार्दिक पटेल ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा- भाजपा मुझे मरवाना चाहती है लेकिन उन्हें पता नहीं है कि मैं किसी से डरना वाला नहीं हूं। बता दें कि इससे पहले हार्दिक ने पंचमहाल लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि यहां का युवा बीजेपी से रोजगार के नाम पर ठगा महसूस कर रहा है।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

एक नज़र

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x