लोकसभा चुनाव2019: तीरथ रावत और माला समेत 15 ने जुलूस निकालकर किया नामांकन-
देहरादून टिहरी,
प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों के लिए 15 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। इनमें टिहरी से लोकसभा प्रत्याशी भाजपा प्रत्याशी महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह, पौड़ी से तीरथ सिंह रावत और हरिद्वार से बसपा प्रत्याशी अंतरिक्ष सैनी प्रमुख रहे।
प्रदेश में हुए कुल नामंकनों में पौड़ी, टिहरी व हरिद्वार लोकसभा सीट पर तीन-तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किए। नैनीताल सीट पर चार और अल्मोड़ा सीट पर दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। शनिवार व रविवार का अवकाश होने के कारण अब शेष नामांकन सोमवार को होंगे। सोमवार को ही नामांकन का अंतिम दिन भी है।
प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों के चुनावों के लिए नामांकन केंद्रों में कुछ रौनक नजर आई। प्रदेश में सबसे अधिक चार नामांकन नैनीताल में हुए।
यहां से बसपा प्रत्याशी नवनीत प्रकाश, माकपा माले के प्रत्याशी कैलाश पांडे के अलावा निर्दलीय प्रेम प्रसाद व अब्दुल वाहिद ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
पौड़ी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत के अलावा उक्रांद के शांति प्रसाद भट्ट और निर्दलीय मुकेश सेमवाल ने नामांकन कराया।
टिहरी गढ़वाल संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह, सीपीआइएम के राजेंद्र पुरोहित और निर्दलीय उम्मीदवार गोपालमणि ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
हरिद्वार संसदीय सीट से बसपा प्रत्याशी अंतरिक्ष सैनी के अलावा उक्रांद डेमोक्रेटिक के प्रत्याशी त्रीवीरेंद्र सिंह रावत व निर्दलीय शिशुपाल ने नामांकन किया।