हमारे सैनिकों को झूठे मुकदमों में फंसाना चाहती है कांग्रेस : पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी बीजेपी के लिए निरंतर वोट की अपील कर चुनावी रैलियां कर रहे हैं। उत्तराखंड के देहरादून में पीएम ने यूपीए सरकार, कांग्रेस, भ्रष्टाचार और वन रैंक-वन पेंशन समेत कई मुद्दों को लेकर विपक्ष पर हमला बोला।
उत्तराखंड के देहरादून में पीएम-
पीएम मोदी के बयान –
– आपको याद होगा कि आपका ये चौकीदार हेलीकॉप्टर घोटाले के कुछ दलालों को दुबई से उठाकर ले आया था। इटली के मिशेल मामा और दूसरों दलालों से पूछताछ हुई है। इसके आधार पर दायर चार्जशीट के अनुसार हेलीकॉप्टर घोटालों के दलालों ने जिन्हें घूस दी है उसमें एक AP और दूसरा FAM है। इसी चार्जशीट में कहा गया है कि AP मतलब अहमद पटेल और FAM का मतलब है फैमिली। अब आप मुझे बताइए कि अहमद पटेल किस फैमिली के निकट है : मोदी
– इन्होंने हमारे सैनिकों को भी नहीं छोड़ा। बोफोर्स तोप या फिर हेलिकॉप्टर, हथियार का ऐसा सौदा खोजना मुश्किल हो जाता है जिसमें कांग्रेस द्वारा कमीशन की खबरें न आती हों : PM मोदी
– करप्शन और कांग्रेस का साथ अटूट है। ऐसी जुगलबंदी है जो अलग हो ही नहीं सकती। करप्शन को कांग्रेस चाहिए और कांग्रेस को करप्शन। कांग्रेस सरकार में करप्शन एक्सीलेटर पर रहता है और विकास वेंटीलेटर पर रहता है: पीएम मोदी
कांग्रेस में एक होड़ मची रहती है कि कौन ज्यादा बड़ा भ्रष्टाचार करे। टूजी, कॉमन्वेल्थ, जल, थल, नभ कहीं कोई ऐसा संसाधन नहीं है जो इनकी लूट से बच पाया हो : पीएम मोदी
– आपकी शक्ति और सामर्थ्य से हमारी सरकार अग्रिम मोर्चों पर बेटियों की तैनाती का बड़ा फैसला ले पाई। मेरे साथ आप हमेशा चट्टान की तरह खड़े थे, इसलिए 40 वर्षों से लटका वन रैंक वन पेंशन का फैसला लागू कर पाए: पीएम मोदी
– बाबा केदार के आशीर्वाद से और आपकी सहभागिता से बीते पांच वर्ष में देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने में आपका ये प्रधान सेवक सफल हो पाया। बड़े-बड़े लक्ष्य प्राप्त करने के पीछे, आपकी आकांक्षाएं ही मेरी प्रेरणा हैं: पीएम मोदी
– रैली की शुरुआत में पीएम ने कहा कि देवभूमि का ये प्यार, आपका ये आशीर्वाद मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। चारधाम, हेमकुंड धाम और सैन्य धाम की संगम स्थली, उत्तराखंड के जन-जन को मेरा प्रणाम