सागर एवं खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में भाजपा बदलेगी प्रत्याशी : सांसद लक्ष्मीनारायण यादव एवं नागेंद्र सिंह होंगे टिकट से वंचित
2/3/2019 म. प्र –
बुंदेलखंड अंचल में भाजपा में घमासान मचा हुआ है l भाजपा एक तरफ प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में किसान एवं कार्यकर्ता सम्मेलन कर लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही है, वहीं दूसरी ओर भाजपा क्षेत्र में चुनावी सर्वे करा कर रिपोर्टओं पर मंथन जारी है l पार्टी सर्वे में खजुराहो और सागर लोकसभा क्षेत्रों में वर्तमान सांसदों की स्थिति कमजोर बताई गई है l
दमदार प्रत्याशियों का मंचन भाजपा में जारी है, भाजपा की नज़र कांग्रेस के बागीयो पर भी हैं l टिकट की प्रत्याशा में कांग्रेस को अलविदा कह कर भाजपा का दामन भी थाम सकते हैं l
बुंदेलखंड अंचल की खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में भाजपा की ज्यादा खराब नहीं है, किंतु सागर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा की हालत पतली नजर आ रही है l भाजपा की सर्वे रिपोर्ट में खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से जीतने की संभावना व्यक्त की गई हैं l
अब भाजपा खजुराहो और सागर में चेहरा बदलकर चुनावी समर में उतारेगी l खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के वर्तमान सांसद नागेंद्र सिंह, नागौद विधानसभा क्षेत्र से विधायक का चुनाव जीत चुके हैं l पार्टी अब नए प्रत्याशी पर दाव खेल सकती है l
सागर लोकसभा क्षेत्र के सांसद लक्ष्मीनारायण यादव की स्थिति कमजोर बताई गई है, विधानसभा चुनाव में उनके पुत्र सुधीर यादव बमुश्किल में पार्टी की जमानत बचा सकें l लक्ष्मीनारायण यादव का वृद्धापन के कारण टिकट से वंचित हो सकते हैं l