मत का प्रयोग कर समृद्ध राष्ट्र का करे निर्माण लालता प्रसाद

सच की दस्तक डेस्क चन्दौली
मतदान का प्रतिशत चन्दौली में शत शत हो इसके लिए नियामतावाद विकासखंड के मढ़िया गांव सभा में दीनबंधु इंटर कॉलेज से छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। जिसको तहसीलदार मुगलसराय लालता प्रसाद द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया गया।
जानकारी के अनुसार एक मिशन के तहत जनपद में मतदान के दौरान मत प्रतिशत शत प्रतिशत हो इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी द्वारा वृहद स्तर पर कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ।
उसी कार्यक्रम के तहत तहसीलदार लालता प्रसाद नियामताबाद विकासखंड के मढ़िया गांव सभा पहुंचे और वहां पर मौजूद दीनबंधु इंटर कॉलेज की छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता रैली के लिए हरी झंडी देकर रवाना किया। बच्चों ने इस रैली में तख्तियां ले रखी थी जिस पर लिखा था पहले मतदान करें फिर भोजन ग्रहण करें ।नारे के रूप में लिखा था कि अपने मताधिकार का प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में सहयोगी बने।
इस अवसर पर तहसीलदार लालता प्रसाद ने मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए कहा कि सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि मताधिकार के प्रयोग से ही एक अच्छा जनप्रतिनिधि सुना जा सकता है व। उससे राष्ट्र का विकास सहित क्षेत्र का विकास संभव हो सकता है। इस रैली के दौरान छात्र छात्राओं सहित विद्यालय परिवार की सभी अध्यापक व स्टाफ मौजूद रहे।