चंदौली : अखिल भारतीय माली सभा की बैठक सम्पन्न
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की नई बस्ती स्थित तरवा बाबा मंदिर के प्रांगण में रविवार की दोपहर मेंअखिल भारतीय माली महासभा की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल श्रीमाली ने कहा कि हमारा समाज हमें जो तरजीह दी जानी चाहिए वह नहीं देता जबकि हम सब माता की सेवा करते हैं ।
इसके अलावा किसी न किसी माध्यम से प्रत्येक घरों तक पहुंचे रहते हैं । चाहे वह माला ही फूल क्यों ना हो हमारी उपस्थिति हर घरों में होती है। इसके अलावा हम सब यदि एकजुट हो तो संगठन की शक्ति के बल पर राजनीतिक परिवेश में भी अपनी अच्छी जगह बना सकते हैं ।
वर्तमान समय में भाजपा के शासनकाल में हमें भी वह हक मिलना चाहिए जिसके हम हकदार हैं ।
वहीं इस अवसर पर अशोक सैनी श्री माली ने कहा कि निश्चित तौर पर संगठन की शक्ति के बल पर हम आगे जा सकते हैं और अपने अधिकारों को सबके सामने रख सकते हैं । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष संदीप माली ने अपनी बात रखी ।
इस सभा में अभिभावक सर्वजीत भगत,सोनू श्रीमाली , बिरजू श्रीमाली ,मुन्नामाली,छोटे लाल माली, लव कुमार माली ,पागल माली सहित सैकड़ों की संख्या में माली समाज के सदस्य मौजूद थे। जिस का संचालन युवा जिला अध्यक्ष दुर्गा सैनी श्रीमाली ने किया।