जेकेएलएफ पर प्रतिबंध कश्मीर को खुली जेल में बदल देगा : महबूबा मुफ्ती
जम्मू-कश्मीर, 23 मार्च 2019, सच की दस्तक ।
जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी गतिविधियों को कथित तौर पर बढ़ावा देने को लेकर अलगावदी नेता यासिन मलिक के जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट-जेकेएलएफ पर प्रतिबंध लगाया गया है।
सुरक्षा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद संगठन को गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत प्रतिबंधित किया गया है और केन्द्र की राय है कि जेकेएलएफ आतंकी संगठनों के संपर्क में है, जम्मू-कश्मीर और अन्य जगहों पर उग्रवाद और आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है।
प्रतिबंध के बाद पीडीपी अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीव के माध्यम से कहा है कि जेकेएलएफ पर प्रतिबंध एक हानिकारक कदम है जो कश्मीर को एक खुली जेल में बदल देगा। केंद्र सरकार ने जेकेएलएफ पर आतंकवाद निरोधक कानून के तहत प्रतिबंध लगा दिया है।
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर मुद्दे के हल के लिये यासीन मलिक ने काफी समय पहले हिंसा की आलोचना की थी। तत्कालीन प्रधानमंत्री वाजपेयी जी की वार्ता पहल में उन्हें एक पक्षकार के तौर पर देखा गया था। उनके संगठन पर प्रतिबंध से क्या हासिल होगा?