मुलायम के दिल मे था चोर,इसी से सैम्पल देने से किया था इनकार – अमिताभ ठाकुर
वाराणसी से दीपक गोण की रिपोर्ट –
वाराणसी पहुचे सिविल डिफेंस के आईजी अमिताभ ठाकुर ने दावा किया है कि मुलायम सिंह यादव अपना ऑडियो सेंपल देने से इनकार कर दिया है। उन्होंने माना है कि वो ऑडियो टेप उनका ही है जिसमे मुझे धमकाया गया था।अमिताभ ठाकुर ने बताया कि मुलायम सिंह ने कहा कि वो मुझे समझाने के लिये ऐसा कर रहे थे।
अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि कुंभ में सिविली डिफेंस के जवान भी तैनात होंगे। इसके लिए एनडीआरफ द्वारा स्वयंसेवको को स्पेशल ट्रेंनिग दी जा रही है। आगे उन्हीने बताया कि यूपी पुलिस में तनाव की मात्रा अन्य विभागों से अधिक है। पुलिस विभाग के तनाव स्थल को कम करना हमारी जिम्मेदारी है। अभी पुलिस विभाग को कई ट्रेनिग की अभी और जरूरत है।