नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को बीजेपी से बाहर किया गया – पैगंबर मुहम्मद पर की थी टिप्पणी
बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है. पैगंबर मुहम्मद पर विवादित टिप्पणी (Objectionable Remarks on Prophet Muhammad) के बाद पार्टी ने उनके खिलाफ ये एक्शन लिया है.
उनके विचारों को ‘विभिन्न मामलों पर पार्टी की स्थिति के विपरीत’ बताते हुए पार्टी ने कार्रवाई की बात कही है. वहीं नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निकाल दिया गया है.
नवीन कुमार जिंदल, दिल्ली बीजेपी के मीडिया हेड हैं. नूपुर शर्मा को छ साल के लिए प्राथमिक सदस्यता निलंबित किया गया है.
नवीन जिंदल ने लिखा कि मेरा पता सार्वजनिक न करें।
मेरा सभी से विशेष आग्रह हैं कृप्या मेरा पता सार्वजनिक न करे मुझे और मेरे परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियां सोशल मीडिया पर भी दी जा रही हैं। @DelhiPolice @CPDelhi @LtGovDelhi कृप्या संज्ञान ले।
— Naveen Kumar Jindal 🇮🇳 (@naveenjindalbjp) June 5, 2022
ऐसे में अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने लेटर जारी करते हुए बताया कि नवीन कुमार जिंदल ने सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सद्भावना भड़काने वाले विचार प्रकट किए हैं. यह भारतीय जनता पार्टी के मूल विचार के विरोध में हैं.
वहीं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में पार्टी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को ऐसा कोई भी विचार स्वीकृत नहीं है जो किसी भी धर्म-संप्रदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाए. भाजपा ना ऐसे किसी विचार को मानती है और न ही प्रोत्साहन देती है.
एडिटेड है वायरल वीडियो: नूपुर शर्मा
हालांकि नूपुर शर्मा का कहना है कि वायरल वीडियो एडिटेड है, जिसे एक फैक्ट चेकर ने शेयर किया है. इस वीडियो के शेयर होने के बाद से उन्हें इस्लामिक कट्टरपंथियों से धमकियां मिली हैं. नूपुर शर्मा ने आरोप लगाया कि आल्ट न्यूज के प्रोपराइटर ने उनके खिलाफ ट्रोल को बढ़ावा देने के लिए संपादित वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने सुरक्षा की मांग की.
दूसरी तरफ आल्ट न्यूज के प्रोपराइटर मोहम्मद जुबैर का कहना है कि वीडियो में मैंने कोई एडिटिंग नहीं की है, जो था वो पोस्ट किया है. डिबेट का तीन मिनट का रिकॉर्ड क्लिप ट्विटर पर शेयर किया गया है. नूपुर शर्मा का नाम भी नहीं दिया है. मैंन लिखा था कि ऐसी टिप्पणी को रोक देना चाहिए. धमकियां मुझे भी बहुत मिलती हैं.
नूपुर शर्मा ने मांगी माफी
— Nupur Sharma (@NupurSharmaBJP) June 5, 2022
बता दें कि हाल ही में एक टीवी न्यूज चैनल पर बहस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर दी थी, जिसको लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भड़के हुए हैं.
जुलूस के दौरान कानपुर भड़की हिंसा
इसी दौरान बूंदी राजस्थान के मौलाना मुफ्ती नदीम का वीडियो वायरल है नूपुर शर्मा को खुले आम चेतावनी देते हुए –
"आंख निकाल देंगे, हाथ काट देंगे, जुबान काट देंगे.. ये अपील नहीं, खुली चेतावनी है.."
राजस्थान के बूंदी शहर का मौलाना नदीम पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में खुलेआम धमकी दे रहा है..#Video#Govt बताए ये देश संविधान, कानून, सरकार, न्यायालय से चलेगा या आंख निकालने वालों के फरमान से? pic.twitter.com/CmvNbDw7tp
— Kreately.in (@KreatelyMedia) June 5, 2022
इसी बीच नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर कानपुर में शुक्रवार को जुलूस निकाला गया था. दुकानें बंद कराने के प्रयास के दौरान 2 समुदायों के लोग आपस में भिड़ गए. एक-दूसरे पर पथराव और बम फेंके जाने के बाद वहां कुछ इलाकों में हिंसा शुरू हो गई. झड़पों में कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें आधा दर्जन से अधिक गंभीर रूप से जख्मी हैं.
सोसलमीडिया पर लिखा गया
आपको इतनी धमकियां मिल गई, इतना अपमान हो गया और भाजपा ने सुरक्षा देने के बजाय निलंबित कर दिया क्यों माफी मांग रहे हो आप
— Singh_manju123 (@Manju123Singh) June 5, 2022
कर दे सब को सस्पेंड,बाहर कर दे सब को संगठन से।
हिन्दूओं को मरने दिजिए काश्मीर में,
बंद कर दे बोलना जय श्री राम,
बंद कर दे हर मस्जिद में शिवलिंग ढूंढना।
बस एक ही बात बोलें सब का साथ, सब का विकास और सबका विश्वास।@NupurSharmaBJP #IStandWithNupurSharma— Randhir Hindu (@Hindu_Randhir4) June 5, 2022
शांति दूतों ने कल राजसमन्द में अपने मोहल्ले में भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपर शर्मा के पोस्टर सड़क पर चिपका कर प्रदर्शन किया । क्या चाहते हो ? राजस्थान सरकार की खुली छूट। pic.twitter.com/sW7dkwJ0D6
— MUKESH DADHICH (@MukeshDhadhichj) June 4, 2022
सोसलमीडिया पर यह सब चला जिसे सही नहीं ठहराया जा सकता ।
प्रधानमंत्री मोदी जी को भी गाली दी गई।
!! GANDOO #إلا_رسول_الله_يا_مودي pic.twitter.com/e8xewuwN7a
— هلال محمد آل سعَّيد (@HilalAlMansoori) June 4, 2022
المتحدث الرسمي باسم الحزب الحاكم في #الهند نافين كومار جيندال يسيء إلى نبيّنا محمد ﷺ وإلى أمنّا عائشة رضي الله عنها بأسلوب قذر وبذيء ..
سكوتنا دفع هذه الحثالة للإساءة لنبيّنا وديننا ومقدساتنا ..
إن لم ندافع عن نبيّنا وأمنّا فلا خير فينا ..#إلا_رسول_الله_يا_مودي pic.twitter.com/rYbtJ9Lbkz— جابر الحرمي (@jaberalharmi) June 4, 2022
#اضحية_العيد_بقرة pic.twitter.com/TSSqFLzUXI
— Sharifa_Official (@SharifaNasser) June 4, 2022
अल्लाह के नबी की शान में हुई गुस्ताख़ी के ख़िलाफ़ पूरी दुनिया के मुसलमानों ने आवाज़ उठाई और उसका नतीजा ये निकला कि जिन्होंने ट्वीट कर ऐसी दहशतगर्दी की थी वो अब ट्वीट डिलीट कर रहे है। पूरी दुनिया के सामने ये ज़लील हो रहे है। जिंदल और नूपुर माफीवीर भी होेंगे..!#OurProphetOurHonour pic.twitter.com/R24NbYfWo0
— Raihan khan (@ExpressIslamic) June 5, 2022