Kashmir में अशांति फैलाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा पाकिस्तान: indian Army
उधमपुर:
उत्तरी कमान के जनरल अफसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट रणबीर सिंह ने कहा कि पाकिस्तानी सेना जम्मू-कश्मीर के युवाओं को आतंकवाद की ओर खींचने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तान में आतंकवाद के बुनियादी ढांचे अब भी बने हुए हैं।
सोशल मीडिया के मंचों का इस्तेमाल कर रहा है पाकिस्तान-
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर में शांति और स्थायित्व को बिगाडऩे के लिए जनमत को बदलने के लिए चर्चा और विमर्श विकसित करने की कोशिश कर रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे लिए चिंता का विषय है। हमारा ध्यान इस पर है। ’’ सिंह ने कहा कि पाकिस्तानी सेना घाटी के युवाओं को आतंकवाद से जोडऩे के लिए सोशल मीडिया के मंचों का इस्तेमाल कर रही है।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कट्टरपंथ फैलाया जाना न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में चिंता का एक विषय है।’’