कायस्थ समाज के सर्वांगीण विकास के लिये पलामु लोकसभा से चुनाव लड़ेंगे- प्रवीण श्रीवास्तव
कायस्थ वाहिनी अंतरराष्ट्रीय युथ अध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव ने दुरभाष पर बताया अगर जरूरत पड़ी तो झारखंड के पलामु लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लडूंगा । कायस्थ समाज सहित समस्त जातियों के सर्वांगीण विकास के लिये चुनाव मैदान में उतार सकता हूं ।
पूरे भारत में कायस्थ समाज अंतरराष्ट्रीय कायस्थ वाहिनी को एक कायस्थ विकल्प के रूप में देख रहे है ।वाहिनी प्रमुख पंकज भइया कायस्थों के प्रति हमेशा उनके सुख दुख में साथ देने वाले हैं ।
पंकज भइया का उपदेश कायस्थ समाज एक हो । लोगो का दुश्मन तो ज्यादा होते हैं पर हमें उन्हें अनदेखा करके समाज के लिए लड़ना है । कायस्थ समाज को आगे बढ़ाना है । साथ ही बताया अंतरराष्ट्रीय कायस्थ वाहिनी के बैनर तले समाज की समस्याओं को देखते हुये झारखंड के पलामु लोकसभा सीट से पहली बार निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे । समाज के लोगों से कहा है कि आपलोग हमें आशीर्वाद दे ।
चुनाव में अगर बीजेपी टिकट देती है तो ठीक है नहीं तो निर्दल चुनाव लड़ेंगे । झारखंड में कायस्थ समाज का हो रहे शोषण को देखते हुये, समाज के लोगो के मांग पर उनके हक व अधिकार के लिए पहली बार चुनाव लड़ेंगे । उनके इस फैसले का स्वागत योग्य बताते हुये अपना समर्थन देने का वादा किया है ।