पर्यावरण के साथ हो रहा खिलवाड़, कैसे होगा भीषण गर्मी से बेड़ा पार
सरसौल : एक तरफ जहां देश में पर्यावरण संरक्षण के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं लोगों को जागरूक किया जा रहा है वृक्षों को लगाने की अपील की जा रही है जिसमें सरकार द्वारा लाखों करोड़ों खर्च भी किया जा रहा है जिनके द्वारा वृक्षारोपण जागरूकता कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं उन्हीं के कुछ कर्मचारियों की मिली भगत से वृक्षों में लगातार आरा भी चलवाया जा रहा है।
महाराजपुर थाना क्षेत्र तथा नरवल थाना क्षेत्र में इन दिनों लकड़ी माफिया सक्रिय हैं दर्जनों की संख्या में लकड़ी ठेकेदार क्षेत्र में फैले हुए हैं वन विभाग के कर्मचारी एवं स्थानीय पुलिस की मिली भगत से प्रतिबंधित वृक्षो की कटाई तेजी से करवाई जा रही है।
इस संबंध में जब वन विभाग की टीम को सूचित किया जाता है तो वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा ही लकड़ी ठेकेदारों को सचेत कर दिया जाता है और वह मौके से भाग निकलते हैं जिसके चलते इन पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है और धड़ल्ले से अपना कार्य जारी किए हुए हैं।
स्थानीय लोगों के मुताबिक रोजाना सैकड़ो वृक्ष काटे जा रहे हैं आपको बता दें की मौसम विभाग द्वारा लगातार अलर्ट जारी किया जा रहा है कि आने वाले समय में तापमान 50 डिग्री से भी पर हो सकता है इससे बचने का सिर्फ एक ही उपाय है कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाए लेकिन वृक्षारोपण तो दूर उल्टे अंधाधुंध हर क्षेत्र में कटाई चल रही है सूखे वृक्षों तथा छूट वाले पौधों की आड़ में प्रतिबंधित पौधों को भी काटा जा रहा है
यदि इस पर शासन प्रशासन द्वारा समय से ध्यान नहीं दिया गया तो आगे आने वाले समय में मौसम की स्थिति और भयावाह होगी।