हे इंद्रदेव आज के दिन आप भी ‘मुलायम’ हो जाएं-
जिस तरह रूद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से ठीक पहले मौसम खराब हो चला है, उसे देखकर तो भाजपा के नेता यही कह रहे होंगे कि काश इंद्रदेव भी आज के दिन ‘मुलायम’ हो जाते।
कल ही सपा के वरिष्ठ नेता ने लाख विरोध के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विजयी भव का आशीर्वाद दिया है। इससे भाजपा खेमे में गजब का जोश दिख रहरा है, लेकिन उत्तराखंड भाजपा के लिए आज का दिन दिल को धड़काने वाली खबर से शुरू हुआ है।
मौसम की मार के आगे सब कुछ थम सा गया है। पीएम देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं लेकिन मौसम खराब होने के कारण अगले कार्यक्रम के तहत कालागढ़ के लिए उड़ान नहीं भर पा रहे हैं और आशंका जताईजा रही है कि कुछ देर यदि मौसम और न खुला तो पीएम का कार्यक्रम स्थगित हो सकता है। हालांकि अभी रूद्रपुर रैली के लिए का काफी समय है और पीएम की रैली को हर सूरत में कराने पर अड़ी भाजपा प्रधानमंत्री को रूद्रपुर पहुंचाने के सभी विकल्पों पर विचार कर रही है।
लेकिन सबसे पहले नंबर पर इंद्रदेव को प्रसन्न करना ही उसकी प्राथमिकता है। हालांकि रूद्रपुर में मौसम साफ होता दिखाई पड़ रहा है, लेकिन देहरादून जौलीग्रांट में बूंदाबांदी लगातार जारी है