PM Narendra Modi LIVE: हम वो नहीं हैं जो चुनौतियों से भागते हैं, हम चुनौतियों का सामना करते हैं: नरेंद्र मोदी

0

नई दिल्ली: 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के बजट पर अभिभाषण प्रस्ताव का जवाब देते हुए कहा पूरे सदन को धन्यवाद दिया।

आगामी चुनावों में सभी दलों को शुभकामनाएं देेत हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनौतियों को चुनौती देने वाले ही आगे बढ़ते हैं।

अपने सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की है। पहली बार चुनाव में वोट डालने वाले मतदाताओं को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विकास का पौधा अब पेड़ बन चुका है।

पीएम मोदी भाषण लाइव अपडेट-

  • न्यायपालिका को कांग्रेस के लोग धमकाते हैं, आप पूरी न्यापालिका को डरा रहे हैं और आरोप मुझपर लगाते हो-पीएम मोदी
  • चुनाव आयोग की गरिमा पूरी दुनिया में है, कुछ तो इसका ख्याल करो-पीएम मोदी
  • सेना के चीफ को गुंडा कहते हैं और फिर कहते हैं कि मोदी सब बर्बाद कर रहा है-पीएम मोदी
  • सेना को अपमानित किया कांग्रेस ने, कहते हैं मोदी बर्बाद कर रहा है-पीएम मोदी
  • हम सच बोलते हैं, जनसभा में भी और लोकसभा में भी, अब आपकी (खड़गे) मुसीबत है कि सच सुनने की आदत ही चली गई-पीएम मोदी
  • मोदी और बीजेपी की आलोचना करते-करते लोग देश की बुराई करने लगते हैं-पीएम मोदी
  • लंदन में झूठी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके देश की कितनी इज्जत बढ़ा रहे हो- पीएम मोदी
  • साढ़े चार साल में भारत की अर्थव्यवस्था 11वें नंबर से छठे नंबर पर आ गई है-पीएम मोदी
  • चुनौतियों को परास्त कर ही आगे बढ़ जा सकता है-पीएम मोदी
  • नई पीढ़ी राष्ट्र को नई दिशा में देने में अग्रणी भूमिका निभाएगी-मोदी
  • चुनाव आनेवाला है जनता को अपने काम का हिसाब दूंगा-मोदी 
  • सरकार की पहचान भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन के लिए है-मोदी
  • चुनाव में हेल्दी कम्पिटीशन के लिए सभी को आमंत्रित करता हूं-मोदी

 

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x