प्रयागराज : मंगेतर के सामने लड़की से छेड़खानी में एक जिहादी गिरफ्तार
Prayagraj Couple Viral Case: प्रयागराज में मंगेतर के सामने दबंगों ने युवती से बदसलूकी और मारपीट मामले में बड़ी खबर सामने आई है. पुलिस ने मामले के एक आरोपी को मऊआइमा इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. जबकि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
मामला प्रयागराज के मऊआइमा इलाके का है. मंगलवार को अपने मंगेतर के साथ जा रही युवती को कुछ दबंगों ने रोक लिया और उसके साथ छेड़खानी की. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक मनचलों के पैर में गिरकर अपनी मंगेतर को छोड़ने के लिए गिड़गिड़ाता रहा. वहीं, युवती भी रोते हुए छोड़ने के लिए मिन्नतें करती रही. आरोपी युवती का दुपट्टा भी छीनने की कोशिश करता है. जबकि युवती बार-बार दुपट्टे से अपना चेहरा छिपाने की कोशिश करती है. इस दौरान उसका एक साथी वीडियो बना रहा है. इसके बाद भी शोहदों का दिल नहीं पसीजा. वे लगातार युवती को छेड़ते रहे. इस दौरान युवती कहती रही कि पापा से बात कर लो, मेरी सगाई हो चुकी है, लेकिन मनचलों ने एक नहीं सुनी.
आरोपी माशूक गिरफ्तार
वहीं, वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. जिनमें वसीक, जिकरिया और माशूक का नाम शामिल है. फिलहाल माशूक को पुलिस ने मऊआइमा इलाके से ही गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो अभी फरार हैं. जिनके लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. पुलिस के मुताबिक बाकी दोनों आरोपियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा.
इस मामले में मऊआइमा थाना प्रभारी सुरेश सिंह ने 4/10 स्त्री अशिष्ट रूपण अधिनियम के तहत केस लिखा है। एक युवक द्वारा युवती का वीडियो बनाना व दूसरे युवक द्वारा युवती को पकड़कर छेड़खानी करते हुए उसकी मर्यादा को तार तार करने की बात एफआइआर में है। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया तेजी पर वायरल हो रहा है।
— PRAYAGRAJ POLICE (@prayagraj_pol) September 23, 2022
पुलिस ने इस मामले में वसीक पुत्र शफीक, जिकिरिया पुत्र कय्यूम व माशूक पुत्र मसीक निवासी गण सिसई सिपाह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इस मामले में थाना प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया की वायरल वीडियो के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
दोनों की हो चुकी सगाई
जानकारी के मुताबिक, लड़की मऊआइमा थाना इलाके की रहने वाली है. जबकि लड़का सोरांव का रहने वाला है. दोनों की सगाई भी हो चुकी है. लड़का अपनी मंगेतर से मिलने मऊआइमा आया था. तभी इन मनचलों ने दोनों को पकड़ लिया और उन्हें परेशान करने लगे.