जिला उपाध्यक्ष सलोनी सिंह राठौर ने सड़कों पर लगायी झाड़ू, स्वच्छता मिशन को मिलेगी गति


पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, चंदौली।
भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष सलोनी सिंह राठौर ने मवाई खुर्द वार्ड नंबर 11 आंगनबाड़ी सड़क, चंदौली की सड़कों के किनारे लगे कूड़े के ढ़ेर को देखते हुये किसी से कुछ शिकायत जाहिर न करते हुये स्वंय ही झाड़ू उठा ली और पूरी सड़क से पॉलीथिन, अपशिष्ट आदि उठाकर नष्ट किया।
भाजपा नेत्री सलोनी सिंह राठौर ने सच की दस्तक को बताया कि वह पॉलीथिन के प्रयोग कि खिलाफ़ हैं और खासकर जब लोग सड़कों पर वेस्ट फैला देते हैं। इससे जानवर इन्हें खाकर रोगी होकर मर जाते हैं।
यह पॉलीथिन कचरा पर हमारे यशस्वी सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिबंध लगाया हुआ है पर लोगों में जागरूकता की कमी के चलते यह कचरा सड़कों पर नयी बीमारियों को दावत दे रहा है और इसीलिए मैं स्वंय स्वच्छता कर्मी बनकर झाड़ू उठाकर जुटी हूँ।
वीडियो : मवाई खुर्द वार्ड नंबर 11 आंगनबाड़ी सड़क विधानसभा 380 पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर
मेरी इच्छा है कि मैं मान. प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनूं। मैं सभी से यही कहूंगी कि किसी का इंतज़ार मत करो गंदगी दिखे तो खुद साफ करो। बता दें कि क्षेत्र में सलोनी सिंह राठौर का अच्छा नाम है। वह नंद बाक्सिंग एकेडमी में बैंडैज बांट कर वह सुर्खियों में आयी थीं।