वाराणसी में विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म , फर्जी गाइड बनकर दिया घटना को अंजाम-
वाराणसी –
कनाडा निवासी युवती के साथ फर्जी टूरिस्ट गाइड द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है। सोमवार शाम आरोपी द्वारा अस्सी घाट पर पीछा किए जाने पर विदेशी युवती ने शोर मचाया।
युवती का शोर सुन कर पर्यटक पुलिस के दरोगा ने फर्जी टूरिस्ट गाइड को पकड़ कर अस्सी चौकी में सौंप दिया। वारदात स्थल चंदौली जिले का पीडीडीयू नगर थाना क्षेत्र होने के कारण वहां से आई पुलिस आरोपी को साथ ले गई।
कनाडा निवासी युवती के अनुसार वो 16 जनवरी को बनारस आई और नगवा स्थित गेस्ट हाउस में कमरा लेकर ठहरी थी। 29 जनवरी को घूमने के दौरान अस्सी घाट पर उसकी मुलाकात खुद को टूरिस्ट गाइड बताने वाले चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर थाना क्षेत्र के मड़िया गांव निवासी अजय से हुई।
युवती के अनुसार उसने गांव देखने की इच्छा जताई। इस पर छह फरवरी को अजय उसे अपने साथ गांव ले गया। इस दौरान अजय ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे वापस बनारस छोड़ गया।
सोमवार की शाम अस्सी घाट पर अजय उसका पीछा करने लगा तो उसने शोर मचाया। पीडीडीयू नगर थाने में विदेशी युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जाएगा।