सोनपापड़ी फैक्टरी पर फ़ूड विभाग का छापा
वाराणसी से विकास गोण की रिपोर्ट
वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर में चल रही मिठाई सोनपापड़ी बनाने के कारखाने पर फूड विभाग की टीम ने असिस्टेंट फ़ूड कमिश्नर के नेतृत्व में छापा मारा,छापा मार कर वहा के सामानों का सैम्पल लिया गया ।
वाराणसी में खाद्य विभाग के असिस्टेंट फ़ूड कमिश्नर हरी मोहन श्रीवास्त ने बताया कि बहुत दिनों से इस मिठाई बनाने वाले कारखाने (फैक्ट्री)में अनियमितता के बारे में शिकायत मिल रही थी । सुचना के आधार पर इस सोन पापड़ी की फैक्ट्री में फूड विभाग टीम ने छापेमारी किया इस दौरान टीम को काफी गंदगी मिली टीम ने फैक्ट्री से नमूने लेकर जांच को भेज दिए हैं, जिनकी रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कर्रवाई की जाएगी।टीम ने 89 टिन सोनपापड़ी और 19 टीन पाम ऑयल बरामद किया है । लगभग 1 लाख रुपए की सोनपापड़ी और 19 टीन पाम ऑयल बरामद किया गया है यहाँ पर काफी गंदे तरीके से इसे बनाया जा रहा था।यहाँ मिली मिठाई और कारखाने को सीज कर दिया गया है |