ट्रैक्टर के चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
खबर चन्दौली से
जनपद के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत कैलाशपुरीी मोड़ ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई । वहीं स्थानीय लोगों के मदद से भाग रहे ट्रैक्टर चालक को धर दबोचा गया ।
जानकारी के मुताबिक शहाबगंज निवासी धीरज चौहान (25) बाइक से बनारस गया था। शुक्रवार की रात तीन रंजीत चौहान 27 वर्ष पुत्र दुक्खू निवासी तियरा थाना शहाबगंज, अरबिंद चौहान 25 वर्ष पुत्र श्यामसुंदर व छोटू चौहान 22 वर्ष पुत्र झिंगुरी दोनों निवासी अमांव थाना शहाबगंज युवकों को बाइक पर बैठा लिया और शहाबगंज के लिए चल दिया। रात 11 बजे वह पीडीडीयू नगर के कैलाशपुरी मोड़ के समीप पहुंचा था तब गाड़ी की स्पीड लगभग 60 किलोमीटर प्रति घंटा रही होगी वहीं दूसरी तरफ मुगलसराय की तरफ से आ रहा ट्रैक्टर कैलाशपुरी मोड़ के पास जैसे ही मोड़ा अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने जोरदार धक्का मार दिया। जिसके कारण घटना स्थल पर ही धीरज चौहान की मौत हो गई व तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।उधर घटना घटित होने के ट्रैक्टर चालक तेजी से कैलाशपुरी की तरफ भागने लगा लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया ।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना मुगलसराय कोतवाली को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जहां मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। वही अन्य तीन गंभीर रूप से घायल युवकों को स्थानीय क्षेत्र के पी पी सेंटर में सेंटर मेंं भर्ती कराया। दो की हालत गंभीर होता देख तत्काल वहां के डॉक्टर ने उसे वाराणसी स्थित ट्रामा से रेफर कर दिया।