संजय निरूपम ने मोदी को दिलायी वाराणसी की याद –
महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरूपम ने संजय निरूपम ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, ‘पीएम के गृहराज्य (गुजरात) में अगर यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश के लोगों को मार-मार के भगाया जाएगा तो एक दिन पीएम को भी वाराणसी जाना है, यह याद रखना।’
उन्होंने आगे कहा, ‘वाराणसी के लोगों ने पीएम को गले लगाया और प्रधानमंत्री बनाया था।’
बता दें कि इसी रविवार को भी दो जगहों पर हमले किए गए। गुजरात के डीजीपी शिवानंद झा के मुताबिक अबतक कुल 42 केस दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा 342 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।