सपा रैली में यातायात नियमों की जमकर उड़ी धज्जियां
सच की दस्तक डेस्क चन्दौली
भाजपा की कमल संदेश यात्रा के बाद समाजवादी पार्टी द्वारा बुधवार को जनसंदेश यात्रा के लिए मोटरसाइकिल रैली निकाली गई जिसमें यातायात माह में यातायात नियमों की एक बार पुनः सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर धज्जियां उड़ाई।
जानकारी हो की पिछले दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कमल संदेश यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिना हेलमेट पहने रैली निकाली थी ।जिसकी समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जमकर निंदा की थी और कहा था कि भाजपा की नीति यही होती है ।उसके कुछ ही दिन बाद बुधवार को जब सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के फरमान पर समाजवादी कार्यकर्ताओं द्वारा जनसंदेश यात्रा निकाली गई तो मोटरसाइकिल पर सवार सपा कार्यकर्ता बिना हेलमेट के थे साथ ही एक मोटरसाइकिल पर तीन-तीन कार्यकर्ता बैठे थे ।सबसे बड़ी विडंबना यह है की यातायात माह में पुलिस के सामने ही विरोधी नारे लग रहे थे और यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थी। वही दूसरी तरफ किसी में हिम्मत नहीं हुई कि सपा कार्यकर्ताओं को रोका जाए बिना हेलमेट पहने निकल रहे हैं व तीन लोग बैठे हैं, उसके मद्देनजर चालान किया जाए। जबकि मालूम हो कि नवंबर माह यातायात माह कहा जाता है। बाकायदा रैलियां निकालकर यातायात नियमों की पालन करने के लिए लोगों को संदेश दिया जाता है ।लेकिन जब सत्ताधारी पार्टी व विपक्ष जिस पर इन नियमों की पालन करने और करवाने की जिम्मेदारी होती है वहीं यातायात नियम तोड़ेंगे तो आखिर पालन कौन करेगा सबसे बड़ा सवाल सबके सामने दो यात्राओं से कौंधने देने लगा है।