सहवाग ने किया एलान, आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के बच्चों की शिक्षा का उठाएंगे खर्च
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग पुलवामा में हुए आतंकी हमलों में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के बच्चों की मदद के लिए आगे आए हैं।
सहवाग ने एलान किया है कि वो जवानों के बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च उठाऐेंगे। आपको बता दें कि गुरुवार को पुलवामा में हुए एक आंतकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इस घटना की भारतीय क्रिकेटरों ने भी कड़ी निंदा की थी।
सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हम उनके लिए जितना भी करें वो कम ही होगा। मैं उस घटना में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के बच्चों को अपने सहवाग इंटरनेशल स्कूल में मुफ्त शिक्षा की पेशकश करता हूं।उन्होंने लिखा कि अगर ऐसा होता है तो ये मेरा सौभाग्य होगा।
सहवाग का ये कदम बेहद काबिलेतारीफ है और इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है। इससे पहले सहवाग ने इस घटना की कड़ी निंदा की थी और शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी।