शहबाज शरीफ ने ली पीएम पद की शपथ, बने ‘पाक’ के 23वें प्रधानमंत्री
पाकिस्तान की सियासत में उठापटक के बीच आज शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री चुने गए हैं। नेशनल असेंबली में नए पीएम के चुनाव के दौरान इमरान खान की पार्टी पीटीआई के सभी सांसदों ने सदन से वॉकआउट किया। आज इमरान खान के करीबी फवाद चौधरी ने ये भी एलान किया कि उनकी पार्टी के सभी सांसद सामूहिक इस्तीफा देंगे जिसका कई सांसदों ने विरोध किया।
Pakistan Latest Update: पाकिस्तान में सोमवार को नए प्रधानमंत्री के नाम का ऐलान हो गया. संसद में 174 सांसदों के समर्थन के साथ शहबाज शरीफ देश के अगले पीएम चुने गए हैं. इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ भी ले ली है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट किया- भारत आतंक मुक्त क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है, ताकि हम अपनी विकास चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें और अपने लोगों की भलाई और समृद्धि सुनिश्चित कर सकें।
शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली
शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। सीनेट के चेयरमैन ने दिलाई शपथ। शरीफ देश के 23वें प्रधानमंत्री बने।